महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत माह नवम्बर में 24 कार्यों की स्वीकृति जारी

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत माह नवम्बर में
24 कार्यों की स्वीकृति जारी
दौसा, 8 दिसम्बर। जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देशों की अनुपालना में जिले की विभिन्न पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत माह नवम्बर 2020 में अलग-अलग केटेगरी के 24 कार्यों के लिए 1 करोड 57 लाख 99 हजार 500 रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर सभी कार्यकारी एजेन्सियों को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोत ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित कार्य योजना के तहत जिले की ग्राम पंचायत रसीदपुर, निहालपुरा, बैजूपाडा एवं पीचूपाडा खुर्द में पोषण वाटिका के कार्यों हेतु तथा ग्राम पंचायत चांदेरा, बनावड, डिडवाना, बसवा, बैजूपाडा, गादरवाडा गूजरान, देलाडी, गुढाआशिकपुरा, भांवता-भांवती, बसवा, करनावर, ढिगारिया, हिंगोटिया, बडियाल खुर्द व गांगदवाडी में सामुदायिक निर्माण कार्यों हेतु तथा ग्राम पंचायत भांवता-भांवती, ढिगारिया भीम, हिंगोटा व पट्टी किशोरपुरा में व्यक्तिगत लाभ के कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।