बिना अनुमति मिट्टी खोदते जेसीबी जब्त

बिना अनुमति मिट्टी खोदते जेसीबी जब्त
सवाईमाधोपुर, 9 दिसम्बर। बुधवार को होटल नाहरगढ के पास बिना नम्बर प्लेट की एक जेसीबी मशीन मिट्टी खोदते हुये पायी गयी, इस पर तहसीलदार सवाई माधोपुर प्रीति मीना के नेतृत्व में गिरदावर और पटवारी ने पुलिस की मदद से इसे जब्त किया। इसे गणेश धाम पुलिस चौकी में खडा कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मंगलवार को खिलचीपुर ग्राम पंचायत में नाहरगढ के पास वाली तलाई की गहराईकरण कार्य का निरीक्षण किया था। मनरेगा में हो रहे इस गहराईकरण कार्य से निकली मिट्टी को पाल पर डाला जा रहा था। जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने फीडबैक दिया कि कुछ व्यक्ति इस मिट्टी को ट्रेक्टर-ट्रोली के माध्यम से चोरी कर ले जा रहे हैं। जिससे पाळ संकरी होने के साथ ही नुकसान हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने सम्पूर्ण जिले में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसके साथ ही खातेदार द्वारा बिना सरकारी अनुमति स्वयं की भूमि से मिट्टी खोदने की अनुमति देने पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार ने पूरी टीम के साथ खिलचीपुर पंचायत के नाहरगढ के पास कार्रवाई की। यहां टीम को बिना नंबर की जेसीबी द्वारा खातेदारी जमीन से मिट्टी खोदते मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर कर गणेश धाम चौकी को सुपुर्द कर दिया।
बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देशःः- जिला कलेक्टर ने बिना नंबर प्लेट लगाए तथा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे वाहनों की जांच एवं कार्रवाई के लिए जिला परिवहन अधिकारी को अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए है।