फिट इंडिया अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को टीशर्ट एवं किट देकर कलेक्टर ने किया रवाना

फिट इंडिया अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को टीशर्ट एवं किट देकर कलेक्टर ने किया रवाना
सवाई माधोपुर, 9 दिसंबर। नो मास्क, नो एंट्री एवं फिट इंडिया कार्यक्रम की जागरूकता के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों को कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने टीशर्ट एवं किट देकर रवाना किया।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र सवाई माधोपुर के तत्वावधान में युवा वॉलन्टियर गांवों में पहुंचकर लोगों को नो मास्क, नो एंट्री अभियान के संबंध में जागरूक करेंगे। अभियान के तहत युुवाओ को, युवा मंडलों का गठन तथा पुनर्गठन करने की प्रक्रिया समझायी जायेगी। इसके अलावा कोरोना जनजागरूकता के लिए ‘‘नो मास्क नो एंट्री’’, फिट इंडिया के अंतर्गत ‘‘फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज’’ तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ समेत विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जाएंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े वॉलंटियर्स को टी शर्ट और कैप का वितरण किया। इन टीशर्ट और कैप पर फिट इंडिया अभियान के स्लोगन मुद्रित हैं।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा छपवाये गये कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। जिला कलेक्टर ने जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल को निर्देश दिये कि इन कोरोना जागरूकता पोस्टर के साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पोस्टर एवं स्टीकर का भी गांव-गांव , ढाणी-ढाणी तक वितरण करें तथा आम जन को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने के फायदे समझायें।