चुनाव प्रचार थमा, मतदान दल गुरूवार को अन्तिम प्रशिक्षण लेकर होंगे
रवाना मतदान दल

चुनाव प्रचार थमा, मतदान दल गुरूवार को अन्तिम प्रशिक्षण लेकर होंगे
रवाना मतदान दल
सवाईमाधोपुर, 9 दिसम्बर। 11 दिसम्बर को सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये प्रचार अभियान बुधवार शाम 5 बजे थम गया। अब सोशल डिस्टंेसिंग के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे जा सकेंगे। दोनों नगरपरिषदों में 60 -60 वार्ड हैं। सवाईमाधोपुर में 57 मतदान भवनों में 146 पोलिंग बूथ हैं। इसी प्रकार गंगापुर सिटी में 60 मतदान भवनों में 131 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। सवाईमाधोपुर में कुल 88368 मतदाता हैं। इनमें 45383 पुरूष , 42782 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। गंगापुर सिटी कुल 85497 मतदाताओं में से 45542 पुरूष , महिला 39952 तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल गुरूवार को होंगे रवाना – जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि मतदान दल गुरूवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सवाईमाधोपुर में अन्तिम प्रशिक्षण लेने के बाद सामग्री प्राप्त कर वहीं से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। प्रशिक्षण गुरूवार को 6 पारियों में होगा। प्रथम पारी में सुबह साढे 8 बजे से साढे 10 बजे तक, द्वितीय पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, तीसरी पारी में दोपहर साढे 12 बजे से ढेड बजे तक, चौथी पारी में 2 बजे से 3 बजे तक, पॉंचवी पारी में साढे 3 बजे से साढे 4 बजे तक व छठी पारी में शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मतदान समाप्ति के बाद सवाईमाधोपुर की ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सवाईमाधोपुर में तथा गंगापुर सिटी की ईवीएम राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में जमा होंगी जहॉं संग्रहण के बाद इन्हें स्ट्रॉंग रूम में सील किया जायेगा। अधिगृहित वाहन के किराये और पीओएल का भुगतान ऑनलाइन ही किया जायेगा।
गंगापुर सिटी में मतदान करवाने गया कोई कार्मिक चाहे तो वहीं से रिलीव कर दिया जायेगा लेकिन गंगापुर सिटी के लिये आवंटित वाहन जिला मुख्यालय से ही रिलीव होगा। वाहन का प्रभारी अधिकारी यदि गंगापुर सिटी में ही रिलीव होना चाहता है तो उस वाहन में बैठने वाले अन्य कार्मिक को लॉगबुक और पीओएल कूपन सौंप कर ही चुनाव कार्य से मुक्त होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों और ईवीएम संग्रहण स्थलों पर कोरोना गाईडलाइन की अक्षरशः पालना के निर्देश दिये हैं।
—000—