कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक रामकेश मीना ने की सभाऐं

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक रामकेश मीना ने की सभाऐं
दिनांक 09 दिसम्बर 2020- नगरपरिषद चुनाव मंे गंगापुर सिटी के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस हनुमानप्रसाद, वार्ड नं. 41 से प्रत्याशी विजयसिंह गुर्जर, वार्ड नं. 42 से प्रत्याशी अर्चना मीना, वार्ड नं. 43 से प्रत्याशी सुलेखा गुर्जर, वार्ड नं. 20 से हेमराज महावर, वार्ड नं. 7 से सतीश धामोनिया वार्ड नं. 27 से कृष्णकुमार गोयल के समर्थन में विधायक रामकेश मीना मंे नुक्कड़ सभाऐं कर वोट मांगे।
विधायक रामकेश मीना ने वार्डवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल 2008 से 2013 में हमने नगरपालिका को नगरपरिषद में क्रमोन्नत कराकर करोड़ो रूपये नये भवन के लिए स्वीकृत कराये। गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल को 200 बेड में क्रमोंन्नत कर जिला अस्पताल का दर्जा दिलवाया जिसमंे मरीजों को विशेष सुविधाऐं मिली। बिजली के क्षेत्र मंे भी गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे 200 केवी, 132 केवी बड़े जीएसएस का निर्माण करवाया जो एक मिसाल के तौर पर है। नगरपरिषद क्षेत्र मंे 57 करोड़ की सीसी रोड़ स्वीकृत करवाकर अच्छी गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण करवाया जो आज गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र के लिए वरदान साबित है। गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रूपये सीवरेज के द्वितीय फेज के लिए अतिशीघ्र स्वीकृत होने वाले हैं एवं गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र मंे आने वाले दिनों में विकास के नये स्थापित किये जायेंगे। विधायक मीना ने गंगापुर की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नगरपरिषद गंगापुर सिटी मंे कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी मतों से समर्थन देकर विजयी बनावें जिससे गंगापुर नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड बने और विकास के लिए कड़ी से कड़ी जुड़े।
विधायक ने अपील करते हुए कहा कि आने वाली 11 दिसम्बर को सभी अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताऐं जिससे आपके शहर एवं वार्डों का चहुंमुखी विकास हो सके।
साथ मंे मुकेश शर्मा देहात, वरि. कांग्रेसी कैलाशचन्द मीना, वेदप्रकाश मंगल, बृजनन्दन दीक्षित एडवोकेट, घनश्याम रावत, डॉ. जुम्मा खान, मनोनित पार्षद इतवारीलाल वाल्मिकी, मनोनीत पार्षद भूरसिंह बैरवा, अब्दुल बहाव, रामराज, मुजाहिद खान, मुन्शी तेली, वीकेश खण्डेलवाल, ओमप्रकाश धर्मकांटा, राजकुमार महस्वा, कमलेश खिदरपुर, गिरधारी गुप्ता, युवा नेता राकेश छान, नेतराम बैरवा, रामकेश सैनी, पूर्व चेयरमैन रामप्रसाद माली, अवतार एवं दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।