एंटी करप्शन डे पर जयपुर एसीबी की टीम ने सवाई माधोपुर में बड़ी कार्यवाही

एसीबी की कार्यवाही

सवाई माधोपुर 09 दिसम्बर 2020

एंटी करप्शन डे पर जयपुर एसीबी की टीम ने सवाई माधोपुर में बड़ी कार्यवाही करते हुवे सवाई माधोपुर एसीबी के ही एडिशनल एसपी भेरूलाल को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएम के निर्देशन में जयपुर एसीबी की टीम ने एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया और एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर एसीबी के एडिशनल एसपी भेरूलाल द्वारा सवाई माधोपुर डीटीओ महेश चंद से 80 हजार रुपये मंथली ली जाती थी । जिससे परेशान होकर डीटीओ महेश चंद द्वारा एसीबी मुख्यालय पर शिकायत की गई । डीटीओ की शिकायत पर जयपुर एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुवे 80 हजार रुपये की मंथली लेते एडिशनल एसपी भेरूलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । एडिशनल एसपी भेरूलाल अपने सरकारी बंगले पर ही मंथली ले रहे थे तभी जयपुर एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा । रिश्वत के इस खेल में शिकारी खुद यहां शिकार हो गया । फिलहाल एसीबी की कार्यवाही एएसपी के सरकारी क्वाटर पर जारी है ।