आंगनबाडी कार्यकर्ता पोषाहार सामग्री का उठाव पोश मशीन से करना सुनिश्चित करें-प्रभाती लाल-करौली

आंगनबाडी कार्यकर्ता पोषाहार सामग्री का उठाव पोश मशीन से करना सुनिश्चित करें-
प्रभाती लाल
करौली 9 दिसम्बर। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभाती लाल जाट ने बताया कि जिला कलक्टर सिदार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिले के आंगनबाडी केन्द्रों पर राशन डीलर से प्राप्त होने वाली सामग्री का उठाव आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रत्येक माह 10 एवं 11 तारीख को पोश मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करे।
उपनिदेशक ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों पोषाहार वितरण में पारदर्शिका रखने एवं प्रत्येक लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले एवं कोई भी पात्र लाभार्थी पोषाहार सामग्री से बंचित न रहे इसके लिये विभाग द्वारा नवाचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्ता राशन डीलर से पोषाहार सामग्री का उठाव पोश मशीन के माध्यम से प्रत्येक माह 10 एवं 11 तारीख को करना सुनिश्चित करेगी एवं 20 तारीख तक पोषाहार का वितरण कर रिपोर्ट महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करेगें एवं सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रत्येक माह की 5 तारीख के उपनिदेशक कार्यालय को भिजवाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र उपनिदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगनी का नाम एवं मोबाईल नम्बर नोटिस बोर्ड पर लगवाना अनिवार्य होगा साथ ही आंगनबाडी केन्द्र पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर राजपोषण पर दर्ज लाभार्थियों की संख्या, आवंटित पोषाहार की मात्रा एवं वितरित की गई पोषाहार सामग्री की मात्रा एवं लाभार्थियों की सूची मोबाईल नम्बर सहित चस्पा करना होगा।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी आंगनबाडी केन्द्र निर्धारित समय पर खुलें एवं पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ समयबद्व रूप से मिले एवं कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से बंचित नही रहे जिसके लिये आंगनबाडी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करले कि आंगनबाडी केन्द्र के सर्वे क्षेत्र में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से बंचित नही है सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीयन राजपोषण पोर्टेल पर करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि राजपोषण में दर्ज लाभार्थियों की संख्या के अनुसार राशन डीलर से पोषाहार सामग्री कम प्राप्त होती है एवं किसी आंगनबाडी केन्द्र पर पोषाहार आपूर्ति समय पर नही होती है या किसी माह में नही हुई है तो इसकी सूचना तत्काल उपनिदेशक कार्यालय को दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को आंगनबाडी केन्द्र पर रिकार्ड संधारण के साथ साथ रिकार्ड केन्द्र पर उपलब्ध होना चाहिए एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं मानदेय कर्मियों को मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।