भगवान महावीर का तप कल्याणक महोत्सव मनाया

भगवान महावीर का तप कल्याणक महोत्सव मनाया
सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का तप कल्याणक महोत्सव गुरूवार, 10 दिसम्बर को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया आलनपुर में जिनेन्द्र भक्तों द्वारा जिनेन्द्र देव के अभिषेक एवं विश्व की सुख-समृद्धि व शांति की कामना के साथ शांतिधारा की गई। इसके उपरान्त अष्ट द्रव्यों से भगवान महावीर की विशेष पूजा-अर्चना कर तप कल्याणक का अध्र्य उत्साहपूर्वक समर्पित किया। इस अवसर पर कमलेश श्रीमाल, संजय कासलीवाल, सुनील श्रीमाल, पुजारी राजेश जैन, शांता कासलीवाल सहित नेमिनाथ सोशल ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।
इसी प्रकार सकल दिगम्बर जैन समाज पिपलाई द्वारा जन – जन के आराध्य तथा वर्तमान शासन नायक और अहिंसा के अवतारी एवं जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तप कल्याणक महोत्सव अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिनेन्द्र भगवान की वृहत शान्तिधारा समाज के जिनेन्द्र जैन, आशीष जैन, नितिन जैन, अभिनन्दन जैन, अमित जैन, अक्षत जैन आदि युवाओ द्वारा की गई।
जिनेन्द्र जैन प्रवक्ता सकल दिगम्बर जैन समाज पिपलाई इस विशेष अवसर पर वयोवृद्ध समाजसेवी राधेश्याम जैन ने बताया की भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर एवं अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। उनका जीवन त्याग तपस्या से ओत – प्रोत था। भगवान के तप का काल 12 वर्ष 5 माह 15 दिन था जिसमें उन्होने 6 माह तक उत्कृष्ट तप किया। जिसके बाद उन्हें ऋजुकूला नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई।
अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया की हमे संस्कारित बनने को लेकर हमारे क्रियाकलापो पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष मुकेश जैन, संगठनमंत्री रमेश चन्द जैन, विनोद जैन, राजुल जैन, सुमनलता जैन, एकता जैन, आशा जैन, ललिता जैन, रजनी जैन आदि श्रावक – श्राविकाएं उपस्थित थे।