संभागीय आयुक्त ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक प्रतिदिन 700 कोरोना जाॅंच सैम्पल लेने के निर्देश

संभागीय आयुक्त ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
प्रतिदिन 700 कोरोना जाॅंच सैम्पल लेने के निर्देश
सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जेवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा इससे सम्बंधित चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मंथन किया।
सम्भागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने सीएमएचओ और पीएमओ को सैम्पल संख्या बढाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि ज्यादा सैम्पल से ज्यादा पाॅजिटिव केस आने की सम्भावना है लेकिन इससे समय पर रोगी को इलाज मिल जायेगा और उसकी जान बचने की सम्भावना बढेगी। इसके साथ ही उससे आगे संक्रमण नहीं फैलगा। उन्होंने न्यूनतम 700 सैम्पल प्रतिदिन लेने के निर्देष दिये। जिला अस्पताल भवन में कोरोना जाॅंच लैब का नियमित संचालन शुरू होने पर सम्भागीय आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों का उत्साह बढाया।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्ड व्यवस्था तथा हैल्प डेस्क की हालत बेहतर करने के निर्देष दिये।
सम्भागीय आयुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक को बताया कि कोरोना काल में विभाग के हाॅस्टल बंद हैं तो वहाॅं के बच्चों की पढाई और स्वास्थ्य के क्या हालात हैं, यह जानने के लिये आप स्वयं और प्रत्येक वार्डन बच्चों और उनके अभिभावकों से फीडबैक ले तथा समस्या हो तो समाधान करें। उन्हें आॅनलाइन षिक्षा से जोडें नहीं तो उनके ड्राॅप आउट होने का खतरा है। जिला कलेक्टर ने सभी होस्टलों में साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं में सुधार के निर्देष दिये। उन्होंने खेरदा स्थित स्वच्छकार हाॅस्टल की बदहाल स्थिति में सुधार करने के भी निर्देष दिये। सामाजिक सुरक्षा पेंषन, पालनहार, अनुप्रति आदि योजनाओं में भुगतान की प्रगति की समीक्षा की तथा अनुप्रति के बकाया प्रकरण 2-3 दिन में निस्तारित करने के निर्देष दिये।
मनरेगा में राज्य रैंकिंग में सवाई माधोपुर 12वे स्थान पर है। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि माॅनिटरिंग बढायें। महिला मेट की संख्या को 30 प्रतिषत से बढाकर निर्धारित 50 प्रतिषत पर लायें तथा उन्हें पर्याप्त ट्रैनिंग दें। ट्रैनिंग के अभाव में वह टास्क ही ठीक से नहीं दे पायेगी। सम्भागीय आयुक्त ने निर्देष दिये कि जाॅब देने में भेदभाव न हो। फाॅर्म-6 को सभी निर्धारित स्थानों पर रखवायें तथा काम माॅंगने पर देना ही है। यह संसद द्वारा पारित कानून है, कोई सामान्य योजना या कार्यक्रम नहीं है। इसके प्रावधानों की कठोरता से पालना करें।
जिला कलेक्टर ने निर्देष दिये कि मनरेगा में काफी समय से लम्बित 524 कामों को जल्द से जल्द पूर्ण करंे या निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर निरस्त करें। मजदूरी निर्धारण में गडबड करने वाले मेट के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करें।
सम्भागीय आयुक्त ने बकाया कृषि विद्युत कनेक्षन की फाइलों का निस्तारण करने, झूलते और ढीले तारों और टूटे पोलों की मरम्मत करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाये जा रही सडकों और भवनों की निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक के बाद सम्भागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की तथा आये परिवादों की काॅपी सम्बंधित अधिकारियों को सौंप कर नियमानुसार कार्रवाई कर जिला कलेक्टर को पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देष दिये।