गौवंष संरक्षण के लिए

गौवंष संरक्षण के लिए
भामाषाह एवं स्थानीय लोगों का सहयोग लेकर करें विषेष प्रयास
सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला गोपालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक को गौवंष के संरक्षण के लिए भामाषाह एवं स्थानीय लोगोे का सहयोग लेकर विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए।
उन्होंने बेसहारा गोवंष के संरक्षण एवं उनके चारे-पानी के लिए समुचित प्रबंध करने के संबंध में कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने की बात कही। बैठक में गोषालाओं के लिए भूमि आवंटन के संबंध में प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई के निर्देष दिए। इसी प्रकार गौषालाओं में बनाए जाने वाले गव्य उत्पादों के संबंध में जानकारी दी गई। इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर आयुर्वेद ज्ञान का इन प्रोडक्ट में उपयोग कर बेहतर विपणन की सम्भावना तलाषने के निर्देष दिए। बैठक में नंदी गोषाला के संचालन की स्थिति तथा जिले में गोवंष के संरक्षण के संबंध में निर्देष दिए। सवाई माधोपुर नगरपरिषद को भी गंगापुर सिटी की तर्ज पर 1 लाख रूपये का बजट दिलवाने का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिये। इस बजट को किसी भी एक गौषाला को आवंटित किया जायेगा जो शहर के आवारा गौवंष को गौषाला में पुनर्वासित करने से पूर्व चारा और परिवहन व्यवस्था में काम आयेगा। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ अषोक गौत्तम, डाॅ. ज्योति गुप्ता, खेरदा, कुस्तला एवं भगवतगढ गौषालाआंे के पदाधिकारियों ने भी गौवंष के संरक्षण के संबंध में सुझाव रखे।