जयपुर: सचिन पायलट कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने से बेहद नाराज

जयपुर: सचिन पायलट कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने से बेहद नाराज
सचिन पायलट ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुलकर नाराजगी जाहिर की
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने उनसे किए वादे पूरे नहीं करने पर नाराजगी जताई
कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने पर कांग्रेस में एक बार फिर विरोध के सुर उठने शुरू
कहा- “10 महीने हो गए हैं और उनसे किए वादे पूरे नहीं किए हैं”
“मुझे समझाया गया था कि सुलह कमेटी त्वरित गति से एक्शन लेगी, लेकिन आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है और वे मुद्दे अब भी अनसुलझे ही हैं”
“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए रात-दिन मेहनत की और अपना सब कुछ लगा दिया, उनकी सुनवाई ही नहीं हो रही है”
सचिन पायलट ने 14 अप्रैल को कहा था- “कई माह पहले एक कमेटी बनी थी” “मुझे विश्वास है कि अब और ज्यादा विलंब नहीं होगा”
“जो चर्चाएं की थीं और जिन मुद्दों पर आम सहमति बनी थी, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए”
सचिन पायलट के ताजा बयान से एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गर्मा गई है
सचिन पायलट का बयान ऐसे वक्त आया है जब उनके एक समर्थक हेमाराम चौधरी ने इलाके के विकास कामों की अनदेखी के मुद्दे पर 18 मई को ही इस्तीफा दे दिया था