मतदान दल रवाना-करौली

करौली, 10 दिसम्बर। ं नगरीय निकाय चुनाव 2020 के तहत 11 दिसम्बर शुक्रवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संम्पन्न कराने के लिए स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ ने कहा कि सभी मतदान दल सीधे अपने अपने गंतव्य स्थान के लिये जायेंगे किसी भी प्रकार का शॉटकट का उपयोग नही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान नियम,समय,संयम, व भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे। साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे। बताया कि मतदान के लिये दिये जाने वाले सामान को सुरक्षित रूप से ले जायंे इसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव कि सावधानियों को बरतते हुए बोटरों से सामाजिक दूरी की पालना,मास्क की अनिवार्यता कि पालना करावें किसी भी प्रकार की हडबडी ना करें एवं मतदान की गति बनायें रखें, इसके लिये आप सभी के बैग में सैनेटाइजर उपलब्ध करवा दिये गये है। मतदान के दौरान नियमों के बारे में जानकारी रखकर मतदान करायें निष्पक्षता के उपर सवाल नहीं उठे इसका पूरा ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक हरिराम मीना, रिर्टनिंग अधिकारी करौली देवेन्द्र सिंह परमार सिंह अन्य कर्मचारी उपस्थ्ति थे।
मतदान आज प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा
नगरीय निकाय चुनाव 2020 के लिए जिले की नगरपरिषद् करौली हिण्डौन व नगरपालिका टोडाभीम मे 11 दिसम्बर शुक्रवार को मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक कराया जायेगा जिले की नगरपरिषद करौली मे 55 वार्डो के लिए 91 मतदान केन्द्र नगरपरिषद हिण्डौन में 60 वार्डो के लिए 112 केन्द्र एवं नगरपालिका टोडाभीम में 25 वार्डो के लिए 26 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
मतदान केन्द्र बदला
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने नगर परिषद करौली में स्थापित किऐ गये मतदान केन्द्रों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृति के पश्चात वार्ड सं 20 का मतदान केन्द्र रामस्नेही कीर्तिराम आदर्श विद्या मंदिर करौली पूर्वी भाग व पश्चिमी भाग के स्थान पर संशोधित करते हुए कार्यालय अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड करौली के कमरा नं 1 व 2 में स्थापित किया है।