कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर यूडीएच मंत्री ने लिया फीडबैक

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
-यूडीएच मंत्री
कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर यूडीएच मंत्री ने लिया फीडबैक,
संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
जयपुर, 10 दिसम्बर। कोटा के जेके लोन अस्पताल में 24 घंटे में 9 नवजातों  की मौत मामले में यूडीएच मंत्री मंत्री श्री शांति धारीवाल ने गम्भीरता दिखाते हुए नवजातों की मौतो के बारे में जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को विशेष निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री धारीवाल ने मामला संज्ञान में आते ही कोटा संभागीय आयुक्त ओर जिला कलक्टर को अस्पताल का निरीक्षण कर शिशुरोग विभाग की व्यवस्थाओं को मुक्कमल करने के भी निर्देश दिए जिसके बाद संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने दौरा किया।  उन्होंने बताया कि नवजातों की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन से और अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष से जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जिन नवजातों  की मौत हुई है उनमें से तीन गंभीर बीमारी  ग्रसित होकर रेफर आए थे वहीं तीन नवजात जन्मजात गंभीर बीमारी से ग्रसित थे  जबकि तीन शिशुओं के ब्रॉड डेड होने की जानकारी मिली है । मंत्री श्री शांति धारीवाल ने संभाग के आयुक्त और जिला कलेक्टर से भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली  और विशेष निर्देश दिए ।
चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सरकार अति संवेदनशील
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि सरकार चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर अति संवेदनशील है जेके लोन अस्पताल सहित तमाम अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा हैै। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि इलाज को लेकर लापरवाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी चिकित्सक और अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाए।