कोटा संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया जेके लॉन अस्पताल का निरीक्षण

कोटा संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया जेके लॉन अस्पताल का निरीक्षण
नीकू वार्ड शुरू करने के साथ 6 चिकित्सक एवं 10 नर्सिंग स्टाफ नियुक्त
जयपुर, 10 दिसम्बर। कोटा संभागीय आयुक्त श्री कैलाशचन्द मीणा एवं जिला कलक्टर श्री उज्ज्वल राठौड़ ने गुरूवार को स्थानीय जेके लॉन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए 12 बैड का नीकू वार्ड शुरू कर 6 चिकित्सकों तथा 10 नर्सिग कर्मियों की अतिरिक्त नियुक्ति करने का निर्णय लिया।
इस दौरान प्रचार्य मेडिकल कॉलेज एवं प्रशासक डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द दुलारा, शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ. बत्तीलाल बैरवा सहित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में भ्रमण कर आईसीयू, पीकू-नीकू वार्ड का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रबन्धनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए वार्मर व आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने एवं वार्ड में नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों को समय-समय पर भ्रमण कर समुचित देखभाल की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी वार्डो में कोरोना को देखते हुए साफ-सफाई की निरंतर मॉनिटरिंग करे। कम्बल, बैड शीट, चद्दरें समय-समय पर बदली जाकर अस्पताल में अनावश्यक भीड़ नहीं होने दे।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक मौसम में बदलाव के कारण नवजात शिशुओं के संभागभर से अस्पताल में रैफर होने के कारण दबाव को देखते हुए जीर्णोद्धार के बाद तैयार नवीन वार्ड को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टनेटल वार्ड में प्रसुताओं को जागरूक करने के लिए आईईसी सामग्री लगाकर नवजात को दुग्धपान व देखरेख के बारे में समय-समय पर प्रशिक्षित करने क निर्देश दिए। बैठक में नवीन वार्ड एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए 6 चिकित्साधिकारी तथा 10 नर्सिंग स्टाफ अन्यंत्र स्थानों से नियुक्त करने का निर्णय लिया। चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को सांयकालीन चैकअप राउंड को नियमित व प्रभावी करने का निर्णय लिया गया। मेडिकल रिलिफ सोसायटी के मद से आवश्यक उपकरण सुदृढ़ किये जायेंगे।