सियासी खींचतान के बीच छोटे कार्यकर्ताओं को खुश करने की कवायद, 33 निकायों में 196 पार्षद मनोनीत

33 नगरपालिका और नगर परिषदों में मनोनीत इन सभी 196 पार्षदों की नियुक्ति राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नपा या नगरपरिषद की अवधि तक रहेगी, आदेश में जयपुर हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम सहित किसी भी नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की घोषणा नहीं की गई है

प्रदेश में राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस में जारी सियासी संग्राम के बीच गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को अलग-अलग आदेश जारी कर प्रदेश की 33 नगरपालिका और नगर परिषदों में 196 मनोनीत पार्षदों की घोषणा के दी है.

आपको बता दें, प्रदेश में गहलोत सरकार को बने ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है. और लगभग तभी से राजनीतिक नियुक्तियों और कुछ समय बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहलोत सरकार और जबरदस्त दबाव बना हुआ है. अब सोमवार को निकायों में हुई पार्षदों की इन नियुक्तियों पिछले कुछ दिनों से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की नाराजगी और उनके सहयोगी विधायकों के सरकार पर लगातार हो रहे कटाक्ष से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, पायलट समर्थक विधायक कुछ समय से लगातार सरकार को सोशल मीडिया की बयानबाजी के जरिए अपनी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कल से इस कड़ी में बसपा से को कांग्रेसी बने विधायक भी जुड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें :   गुड गवर्नेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहींः मुख्यमंत्री

आपको बता दें, 33 नगरपालिका और नगर परिषदों में मनोनीत इन सभी 196 पार्षदों की नियुक्ति राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नपा या नगरपरिषद की अवधि तक रहेगी. सरकार के पूर्व में दिए आदेशानुसार कई नगरपालिका और नगर परिषद में दिव्यांगों को भी मनोनीत सदस्य बनाया गया है. आदेश में किसी भी नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की घोषणा नहीं की गई है. इसमें जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम भी शामिल हैं. पूर्ववर्ती बोर्ड के समय भी जयपुर नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की घोषणा नहीं हो पाई थी. ऐसे में कई कार्यकर्ताओं को पार्षद बनने के लिए सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए.

यह भी पढ़ें :   सूचना और प्रसारण सचिव ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना भवन, दिल्ली में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 2.0 के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की

प्रदेश की 33 निकायों में से शाहपुरा नगरपालिका में 6, प्रतापगढ़ नगर परिषद में 8, राजाखेड़ा नगरपालिका में 6, अंता नगरपालिका में 6, मांगरोल नगरपालिका में 2, नैनवां नगरपालिका में 6, डूंगरपुर नगर परिषद में 8, सागवाड़ा नगर पालिका में 6, पाली नगरपरिषद में 3, बाड़मेर नगर परिषद में 8, बालोतरा नगर परिषद में 3, सलूंबर नगरपालिका में 6, सरवाड़ नगरपालिका में 6, केकड़ी नगरपालिका में 6, विजयनगर नगरपालिका में 6, खेड़ली नगरपालिका में 6, भीनमाल पालिका में 6, कुचामनसिटी नगरपालिका में 6, नावां नगरपालिका में 6, मंडावा नगरपालिका में 6, खेतड़ी नगरपालिका में 6, बग्गड़ नगरपालिका में 6, बीदासर नगरपालिका में 6, रतननगर नगरपालिका में 6, सरदारशहर नगरपालिका में 6, कपासन नगरपालिका में 6, संगरिया नगरपालिका में 6, पीलीबंगा नगरपालिका में 6, रावतसर नगरपालिका में 6, नाथद्वारा नगरपालिका में 4, परबतसर नगरपालिका में 6, राजसमन्द नगर परिषद में 8 और सुजानगढ़ नगर परिषद में 8 पार्षद मनोनीत किए गए हैं.