जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का परिणाम जारी

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए आयोजित
कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का परिणाम जारी
जयपुर, 16 जून। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 26 दिसम्बर, 2020 को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। उक्त भर्ती परीक्षा में कुल 30 (NTSP-27 एवं TSP-3) पदों के लिए लगभग 50 (NTSP-45 व TSP-5) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्व किया गया है।
इस प्रकार बोर्ड, द्वारा 26 दिसम्बर को राजस्थान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी  विभाग के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) डिग्रीधारक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणाम भी जारी किया गया है। उक्त भर्ती परीक्षा में NTSP के 14 पदों के लगभग डेढ़ गुणा 23 अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्व किया गया है।
विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारियांं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।