एमबीबीएस तृतीय वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 21 जून से होंगी शुरू

एमबीबीएस तृतीय वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 21 जून से होंगी शुरू

कोविड-19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण के साथ ही अब आम जन जीवन सामान्य होता जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग भी अब ऑफलाइन कक्षाओं को पुनः प्रारंभ करने जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की कक्षाएं 21 जून से शुरू हो जाएंगी। इन ऑफलाइन कक्षाओं में पार्ट एक और दो की सभी कक्षाएं शामिल हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में आयुक्त ने बताया कि ऑफलाइन कक्षाओं के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है। सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करनी होगी। गौरतलब है कि कोविड महामारी के कारण पिछले कुछ समय से एमबीबीएस की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही थी।