नगरपरिषद दौसा एवं नगरपालिका लालसोट, व बांदीकुई

नगर निकाय आमचुनाव 2020
नगरपरिषद दौसा एवं नगरपालिका लालसोट, व बांदीकुई
में5ः00 बजे तक लगभग ……..प्रतिशत मतदान
दौसा, 11 दिसम्बर। जिले में नगर निकाय आम चुनाव 2020 के लिए शुक्रवार को तीनों नगर निकायों के 130 वार्डो में कोविड-19 गाइडलाइन के साथ नगर परिषद दौसा के 55 वार्ड एवं नगर पालिका लालसोट में 35 व बांदीकुई के 40 वार्डो में पार्षदों के निर्वाचन के लिये मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
मतदान के दौरान तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की भीड देखने को मिली।
जिले के तीनों नगर निकाय क्षेत्रों के सभी 130 वार्डो में सुबह 8ः00 बजे से मतदान आरंभ हुआ। इस बार मतदान पर कोरोना का असर भी देखा गया। मतदान के दौरान सभी मतदाताओं को मास्क में देखा गया वहीं मतदान केन्द्रों पर भी मास्क व सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था भी देखी गई।
मतदान के दौरान तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस दलों का नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण रहा। जिला प्रशासन द्वारा तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में आमजन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान के लिये पुख्ता व्यवस्था की गई है। संवेदनशील व अति सवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस दल की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं के लिये आवश्यक व्यवस्थाए की गई।
मतदान के दौरान मतदान दलों ने मतदाताओं से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया। यही कारण रहा कि मतदान के लिए लगने वाली कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग की झलक दिखाई दी। मतदान बूथों पर नो मास्क नो एंट्री का असर भी देखा गया।
लोकतंत्र में एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है, लेकिन नगरनिकाय चुनाव के समय यह और अधिक स्पष्ट रूप से देखा गया। शुक्रवार को मतदान आरंभ होने के साथ ही पार्षद प्रत्याशी और उनके समर्थक घरों से एक-एक मतदाता को बूथ तक लाते और वोट देने की अपील करते देखे गए।
मतदान के दौरान दिन भर लोग वोट डालते रहे साथ ही हार जीत का गणित भी चलता रहा। कौन हारेगा-कौन जीतेगा इसे लेकर विभिन्न तर्क-वितर्कों का दौर भी लोगों के बीच देखा गया।
नगर परिषद दौसा में प्रातः 10 बजे तक 14.85 प्रतिशत एवं 1ः00 बजे तक 51.39 प्रतिशत व 3 बजे तक 70.03 प्रतिशत एवं 5ः00 बजे तक ….. प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
नगरपालिका लालसोट में प्रातः 10 बजे तक 18.40 प्रतिशत एवं 1ः00 बजे तक 53.14 प्रतिशत व 3 बजे तक 73.93 प्रतिशत एवं 5ः00 बजे तक 87.23 प्रतिशत मतदाताआें ने मतदान किया।
मतदाताओ ने मतदान किया।
नगरपालिका बांदीकुई में प्रातः 10 बजे तक 22.59 प्रतिशत एवं 1ः00 बजे तक 55.03 प्रतिशत व 3 बजे तक 71.69 प्रतिशत एवं 5ः00 बजे तक 81.20 प्रतिशत मतदाताआें ने अपने मत का उपयोग किया।
जिले की तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में सुगम मतदान की व्यवस्था सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की गई। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं ने आसानी से अपने मत का उपयोग किया।