नगरीय निकाय करौली के 55 वार्डाे के परिणाम घोषित

शांतिपूर्ण मतगणना समपन्न
नगरीय निकाय करौली के 55 वार्डाे के परिणाम घोषित

करौली, 13 दिसम्बर। जिला रिटर्निंग अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद के 55 वार्डो के परिणाम घोषित कर दिये गये है। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय करौली में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई और लगभग 1ः15 बजे तक 55 वार्डो के परिणाम घोषित कर दिये गये है।
उन्होने बताया कि वार्ड नं. 1 से भाजपा की हेमलता सोनी, वार्ड नं. 2 से भाजपा की अंजू, वार्ड नं. 3 से निर्दलीय मुकेश गौर, वार्ड नं. 4 से कांग्रेस के सुनील सैनी, वार्ड नं. 5 से कांग्रेस के केशव सैनी, 6 से कांग्रेस के बचन, 7 से निर्दलीय सुमनलता मीना, 8 से भाजपा की मालती कुमारी, 9 से निर्दलीय बद्री, 10 से निर्दलीय भगवान सिंह, 11 से भाजपा की काजल शर्मा, 12 से निर्दलीय लक्ष्मीबाई, 13 से निर्दलीय की माधुरी, 14 से भाजपा के राजेश महावर, 15 से भाजपा के लक्ष्मण माली, 16 से निर्दलीय दुर्जन ंिसह लुहानिया, वार्ड नं. 17 से निर्दलीय संजय शर्मा, 18 से कांग्रेस के रमेश चंद, 19 से निर्दलीय संजीव कुमार जैन, 20 से कांग्रेस के थानसिंह विजयी घोषित किये गये।
इसी प्रकार वार्ड नं. 21 से निर्दलीय इसहाक, 22 से भाजपा के दशरथ सिंह, 23 से निर्दलीय नरेश, 24 से भाजपा के विनीत चौधरी, 25 से भाजपा की भारती बंसंल, 26 से भाजपा की नीतू गुप्ता, 27 से निर्दलीय आकाश, 28 से कांग्रेस की कमलेश कुमारी, 29 से भाजपा के कुलदीप सिंह, 30 से निर्दलीय रश्मि, 31 से भाजपा के यतेन्द्र, 32 से निर्दलीय अमित, 33 से भाजपा की मिथलेश देवी, 34 से कांग्रेस की राजरानी, 35 से निर्दलीय मतलूव अहमद, वार्ड नं. 36 से निर्दलीय ईसलाम खातून, 37 से निर्दलीय निसार खातून, 38 से कांगेस के मंजूर अहमद, 39 से कांग्रेस से साहीन, 40 से निर्दलीय शबनम बानो, 41 से कांग्रेस की सगीरा खातून, 42 से निर्दलीय रिहाना खान, 43 से कांग्रेस की रशीदा, 44 से निर्दलीय दीपक शाक्यवार, 45 से कांग्रेस के उस्मान, 46 से निर्दलीय राजेन्द्र माली, 47 से कांग्रेस के राजाराम माली, 48 से निर्दलीय भौती, 49 से कांग्रेस की ललिता माली, 50 से निर्दलीय निशा शर्मा, 51 से भाजपा की पूनम, 52 से निर्दलीय अमृत, 53 से निर्दलीय उगन्ती 54 से कांग्रेस की कमलेश बाई एवं 55 से भाजपा से रविशंकर मीना विजयी घोषित किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूण चुनाव के लिये सभी का आभार किया व्यक्तः-
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने जिले की नगर परिषद करौली, हिण्डौन एवं नगर पालिका टोडाभीम मंे शांतिपूण व सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ 11 दिसम्बर को हुए मतदान एवं 13 दिसम्बर को हुई मतगणना के लिये सभी रिटर्निंंग अधिकारियों, चुनाव से जुडे अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे, राजनीति दलों के प्रतिनिधियों एवं आमजन के द्वारा दिये गये सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया है।