जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने ली बैठक

बांसवाड़ा जिले में बिजली एवं सड़क व्यवस्था सुधारने के निर्देश
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने ली बैठक

जयपुर, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने शनिवार को बांसवाड़ा जिला कलक्टर कक्ष में बैठक ली और जिले की बिजली एवं सड़क व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधारने के लिए से अधिकारियों से चर्चा कर संबंधित को पाबंद करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :   राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध -शिक्षा राज्य मंत्री

श्री बामनिया ने बांसवाड़ा जिले में सड़क को सुधारने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये और कहा कि प्राप्त प्रस्तावों पर आगे बातचित कर सड़क व्यवस्था में सुधार तत्काल समाधान किया जाएगा।
उन्होंने शुक्रवार को जिले में हुई घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया।

यह भी पढ़ें :   कोरोनाकाल में नौकरी छूटी तो खुद का उद्यम स्थापित किया  अब 4 लोगों को रोजगार दे रहे हैं सुमेर सिंह

बैठक में बांसवाड़ा जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह नगर परिषद् सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी , अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।