जल जीवन मिशन कार्यान्वयन जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन कार्यान्वयन जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
पंचायत स्तर पर ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन
सवाई माधोपुर, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जल जीवन मिशन जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक चरणबद्ध रूप में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर में नल से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली पंचायत की साधारण सभा में समिति का गठन करें, इसका अनुमोदन बाद में होने वाली ग्राम सभा में करवाया लिया जाए या ग्राम सभा में अन्य सदस्य नामित किए जा सकते है।
बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना ने बताया कि पेयजल सीमित है और पेयजल के बुद्धिमतापूर्ण उपयोग के लिए यह जरुरी है कि पेयजल हितग्राहियों में पानी के प्रतिबचत, रख रखाव के अतिरिक्त मौजूदा जल स्रोतों के लिए लोगों में जागरूकता आनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने जनता जल योजना में पाइप्ड योजना से जुडे उपभोक्ताओं के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश भी विकास अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे ग्रामीणो में पानी के प्रति जाग्रति का संचार हो सके और जल जीवन मिशन के लक्ष्य के अनुरुप प्रत्येक ग्रामीण के घर में नल द्वारा पेयजल उपलब्ध हो सके। बैठक में पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जल जीवन मिशन, योजना, समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्य, लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने बैठक में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला जल एवं सेनिटेशन मिशन के कार्य तथा ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्लूएससी) का गठन किए जाने के संबंध में विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता कैलाश गुप्ता, बाबूलाल बैरवा सीपीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।