मध्यप्रदेश के श्योपुर में बाड़ाबंदी में है सवाई माधोपुर के भाजपा के पार्षद

मध्यप्रदेश के श्योपुर में बाड़ाबंदी में है सवाई माधोपुर के भाजपा के पार्षद

सवाई माधोपुर नगर परिषद में 20 दिसम्बर को सभापति पद का चुनाव होना है । ऐसे में भाजपा ने भी पार्षदों की बाड़ाबंदी कर दी है । भाजपा के सभी पार्षद मध्यप्रदेश के श्योपुर में बाड़ाबंदी में है । भाजपा के पास बाड़ाबंदी में भाजपा के 22 पार्षदों सहित तीन निर्दलीय पार्षद बताया जा रहे है । भाजपाइयों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा व उनके समर्थक पार्षद पहले नाथद्वारा गए थे । जो उदयपुर के नजदीक है । मगर जैसे ही भाजपाइयों को ये भनक लगी कि काँग्रेस के पार्षद उदयपुर आ सकते है वैसे ही भाजपा ने अपने पार्षदों को श्योपुर पहुँचा दिया जो सवाई माधोपुर के बिल्कुल नजदीक है । भाजपा को अगर नगर परिषद में बोर्ड बनाना है तो काँग्रेस खेमे में सेंध लगानी होगी , और 31 के आंकड़े को छूना होगा , जो बहुत ही मुश्किल है । भाजपा में नगर परिषद चुनाव प्रभारी अशोक लाहोटी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर भरतलाल मथुरिया को छोड़कर भाजपा का कोई भी बड़ा नेता अभी तक सक्रिय नही है । सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल भी अभी तक कही नजर नही आये । ऐसे में भेजा का बहुमत के 31 के आंकड़े तक पहुंचना बहुत मुश्किल है