नषीली दवाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय युवाओं से आवेदन आमंत्रित

नषीली दवाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय युवाओं से आवेदन आमंत्रित
करौली 15 दिसम्बर। सामाजिक न्याया एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक रिंकी किराड ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नषा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत द प्रिवेंषन, ट्रीटमेंट एंड रिहैविलिटेषन आॅफ यूएनओडीसी द्वारा वियना, आॅस्ट्रिया मंे मार्च 2021 मंे आयोजित होने वाले युवा मंच हेतु राज्य में नषीली दवाओं की रोकथाम के क्षेत्र में सबसे सक्रिय युवा नेता, विषेष रूप से युवा जो अपने स्कूलों और समुदायों में युवाओं के सुरक्षित और स्वस्थ्य वातावरण का बढावा देने के लिये सक्रिय उपचार और पुर्नवास मंे कार्य कर रहा हो एवं जिसकी आयु 18 से 30 वर्ष हो अपने बायोडाटा मय सहमति पत्र के साथ 7 दिवस तक जिला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।