खुदाई में निकली प्राचीन भवन की आकृति

खुदाई में निकली प्राचीन भवन की आकृति

सवाई माधोपुर 16 दिसम्बर 2020

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित डुंगर पाडा मोहल्ले में सीवरेज लाईन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान सीताराम खंगार के मकान के नजदीक खुदाई में 3 बाय 3 की प्राचीन मकान नुमा आकृति निकली है । जिसमें चुने का प्लास्टर होकर पुताई भी हो रही है । खुदाई में प्राचीन भवन की आकृति मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई । खुदाई में निकली प्राचीन भवन की आकृति के साथ ही खुदाई में थाली जैसे पुराने बर्तन भी निकले है । भवन ज्यादा बड़ा नही है भवन में तीन ताक बनी हुई है । प्राचीन भवन को देखकर तो भवन किसी प्राचीन सभ्यता का लग रहा है । स्थानीय लोगो द्वारा जिला प्रशासन को सीवरेज खुदाई प्राचीन भवन निकलने की सूचना दी गई है । खुदाई में निकले भवन को लेकर लोग अपने अपने हिसाब से कई प्रकार के कयास लगा रहे है ।