चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

सवाई माधोपुर 17 दिसम्बर 2020

प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । चिकित्सा राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल में साफ सफाई से लेकर दवाइयों की उपलब्धता , वार्डो की व्यवस्था,जांच लेब,आसीयू वार्ड , एमएनसी ,पर्ची काउंटर, एफबीएनसी वार्ड, जरनल वार्ड ,ऑक्सीजन, वेंटिलेटर , ओटी सहित जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पीएमओ सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया । जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नही मिलने पर पीएमओ को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को रैफर सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं ठीक है । ऐसे में यहाँ से रैफर किये जाने वाले मरीजों को कम से कम रेफर किया जाए ।इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि राजस्थान सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर काम किया है । ये उसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थित कंट्रोल में है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला स्तर पर आरटीपीसीआर लेब खोल दी गई है । सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुकी है और आगामी तीन सालों में सवाई माधोपुर के लोगो को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिल जायेगी ।

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 वैक्सीन पर जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न-करौली