648 सरकारी कर्मचारियों ने 94 लाख रूपये जमा करवाये

648 सरकारी कर्मचारियों ने 94 लाख रूपये जमा करवाये
सवाई माधोपुर, 18 दिसंबर। जिले में कुछ सरकारी कर्मचारियों ने गरीबों के हक का खाद्य सुरक्षा योजना गेहंू हडप लिया। अब उन्हें 27 रूपये प्रति किलो गेहूं की दर से यह राशि जमा करवानी पड रही है। अब तक 648 कार्मिकों ने कुल 94 लाख रूपये जमा करवायी है। जिन कार्मिकों ने नोटिस मिलने के बाद भी अभी तक राशि जमा नहीं करवाई गई है उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने डीएसओ सौरभ जैन को दिये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि अभी तक रैंडमली जॉंच हुई है, थोडे दिन में ही खाद्य सुरक्षा योजना के एक-एक लाभार्थी का पूरा डेटा आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज से मिलान किया जायेगा। जिस भी सरकारी कर्मचारी ने गरीबों का गेहूं हडपा है तथा जिसे अब तक चिन्हित नहीं किया जा सका है, वह स्वयं रसद विभाग से सम्पर्क कर 27 रूपये प्रति किलो गेहूं के हिसाब से राशि जमा करवा सकता है। ऐसा नहीं करने पर बाद में पकडे जाने पर अधिक कठोर कार्रवाई होगी।