सवाईमाधोपुर शहर के सौंदर्यकरण में उद्यमियों, भामाशाहों, क्लब,

सवाईमाधोपुर शहर के सौंदर्यकरण में उद्यमियों, भामाशाहों, क्लब,
एनजीओ की मदद ली जायेगी
सवाई माधोपुर, 18 दिसंबर। जिला मुख्यालय के प्रमुख सर्कल और मार्गों का सौन्दर्यकरण उद्यमियों, भामाशाहों, क्लब, एनजीओ, सरकारी विभागों आदि के सहयोग से करवाया जायेगा। सहयोग देने वाली संस्थाओं और भामाशाहों को ये सर्कल व मार्ग गोद दिये जायेंगे।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस अभिनव पहल को क्रियान्वित करने की तैयारी बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ली।
उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को इस नवाचार का समन्वयक नियुक्त किर सम्बंन्धित संस्थानों, विभागों और व्यक्तियों से सम्पर्क करने का निर्देश दिया है। सौन्दर्यकरण में खाली स्पेस में पौधारोपण या गमले रखवाना, बैठने के लिये स्थायी कुर्सियां लगवाना, टूटी रैलिंग की मरम्मत करवाना या नई लगवाना, संकेतक चिन्ह नये सिरे से लगवाना। प्रायोजक संस्था या विभाग का नाम इन साइनेज बोर्ड में भी अंकित रहेगा।
सभी साइनेज बोर्ड एक कलर विशेष की थीम पर होंगे। इस कलर का चयन करने के लिये नगर नियोजन, इतिहास, कला के विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।
कलेक्टर ने बताया कि शहर के अम्बेडकर सर्कल, आस्था सर्कल, पुराना ट्रक यूनियन सर्कल, रणथम्भौर सर्कल और आलनपुर सर्कल का सौंदर्यकरण करवाया जायेगा। इसी के साथ अम्बेडकर सर्किल से ट्रक यूनियन चौराहा, ट्रक यूनियन से गुलाब बाग, कलेक्ट्रेट चौराहे से शर्मा होटल, कलेक्ट्रेट चौराहे से आदर्श नगर की ओर (मेगा हाईवे), रणथम्भौर सर्किल से आलनपुर सर्किल, आलनपुर सर्किल से भैरू दरवाजे, रणथम्भौर सर्किल से दूध डेयरी, पुराना ट्रक यूनियन चौराहे से पुलिस लाईन तिराहे, नगर परिषद के कोने से सब्जी मण्डी पेट्रोल पम्प तक की सडकों एवं बजरिया मुख्य बाजार का भी सौंदर्यकरण करने की योजना है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसई पीएचईडी, एसई पीडब्लूडी, एनएचएआई के अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।