किसान सभा के लिए विधायक ने किया जनसम्पर्क

किसान सभा के लिए विधायक ने किया जनसम्पर्क
गंगापुर सिटी 18 दिसम्बर। किसान आन्दोलन के समर्थन में 21 दिसम्बर को उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी के सामने होने वाली किसान सभा को लेकर विधायक रामकेश मीना ने शुक्रवार को गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, टोकसी, बिनेगा, छान, जीवली, सेवा, श्यारौली, शेखपुर, वजीरपुर, मीना बड़ौदा, बड़ौली, मैड़ी, फुलवाड़ा, किशोरपुर, पावटा, मोहचा, मोहचा का पुरा आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर किसानों को पीले चावल बांटेे और अधिक से अधिक संख्या में गंगापुर सिटी मे होने वाली किसान सभा में आने के लिए अनुरोध किया।
किसानों ने विधायक रामकेश मीना को आश्वस्त किया कि अन्नदाता के सम्मान में समस्त किसान बन्धु 21 दिसम्बर को फल सब्जी मण्डी उदेई मोड़ में इकट्ठा होंगे। किसानों की मांगों को लेकर शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जावेगा। जिसमें किसान विरोधी बिलों को वापिस लेने, डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के संदर्भ मे ज्ञापन दिया जायेगा।
जनसंपर्क के दौरान मुकेश देहात, कैलाशचन्द मीना, रामराज मीना, हरि सरपंच मैड़ी, सुरेश सरपंच बडौली, रायपुर सरपंच देवराजसिंह गुर्जर, राकेश छान, अवतार खण्डीप, राजेश मीना आदि उपस्थित थे।