एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग पर पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण संपन्न

एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग पर पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण संपन्न
करौली, 18 दिसम्बर। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर नियुक्त आशाओं का गैर संचारी रोगों की सर्वे और स्क्रीनिंग पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ, प्रशिक्षण में एफसीएलओ कपिल बंसल द्वारा आशाओं को सर्वे और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया विस्तार से बताई एवं पीएचएस नदीम ने आशाओं को उनके कार्याे से अवगत कराया।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम में आशाओं के कार्यक्षेत्र में विस्तार हुआ है जिन्हें गैर संचारी रोगो का सर्वे और स्क्रीनिंग कर डाटा लाईन लिस्ट करवाना है जिससे समय रहते गैर संचारी रोगो पर नियंत्रण संभव हो सके। उन्होेंने बताया की जीवन शैली में बदलाव लाकर गैर संचारी रोगो पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार प्रयासरत् है एवं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की स्क्रीनिंग कराकर डाटा एकत्रितिकरण का कार्य जारी है। सर्वे एवं स्क्रीनिंग में त्रुटि रोकने हेतू आशाओं को पांच दिवस प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
Sonu Jangid and 2 others