वृक्षारोपण निगरानी एप का शुभारम्भ

वृक्षारोपण निगरानी एप का शुभारम्भ
वृक्षारोपण के कार्यो में आएगी पारदर्शिता तथा गुणवत्ता में होगी वृद्वि
जयपुर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर वृक्षारोपण निगरानी एप का शुभारम्भ शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। वन एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित की गयी इस एप द्वारा प्रदेश के प्रत्येक वन मंडल में कम से कम एक वृक्षारोपण स्थल पर 560 फील्ड स्टाफ द्वारा 793 वृक्षारोपण पर विजिट कर वृक्षारोपण स्थलों का डाटा अपलोड किया गया ।
वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (सूचना प्रौद्योगिकी) श्री अरिजित बनर्जी ने बताया कि यह एप वृक्षारोपण स्थल की मॉनिटरिंग के लिए विकसित किये गये इसकेे माध्यम से वृक्षारोपण के कार्यो में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता में वृद्वि होगी। उन्होंने बताया कि आरम्भ होते ही इस एप का उपयोग करते हुये जयपुर संभाग में 107, बीकानेर संभाग में 85, जोधपुर संभाग में 130, अजमेर संभाग में 94, भरतपुर संभाग में 8, कोटा संभाग में 69 तथा उदयपुर संभाग में 229 वृक्षारोपण पर विजिट की गई। इसके अतिरिक्त वन्य जीव सम्भागों में भी इस एप के माध्यम से विजिट हुई।
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि इसका निरन्तर उपयोग हो तथा भविष्य में इसे रेन्ज अधिकारी, सहायक वन संरक्षक तथा उप वन संरक्षक स्तर पर भी लागू किया जाये।