बारिश के बीच पिछले 17 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से राजस्थान में 46 लोगों की मौत हो चुकी है

मानसून के इस दौर में बारिश के बीच पिछले 17 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से राजस्थान में 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इस प्राकृतिक आपदा के आने की सूचना अगर लोगों को कुछ समय पहले मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है। केन्द्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से बनाए “दामिनी ऐप” को लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करें। इस मोबाइल ऐप पर लोगों को अपने आस-पास के 40 किलोमीटर एरिया की मौसम विभाग की सूचना मिलेगी। इसमें ये पता चल सकेगा कि किस एरिया में बिजली कड़कने की संभावना है और कहां गिरने की आशंका है। ये ऐप मोबाइल पर गूगल के जरिए आपकी लोकेशन और उसके 40 किलोमीटर एरिया की लोकेशन को ट्रेस करेगा। इस लोकेशन में अगर कहीं बिजली कड़कने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने जारी की होगी तो ऐप उसे आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाएगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।