लिंग चयन करने या करवानें वालों की सूचना देने पर ढाई लाख का ईनाम

लिंग चयन करने या करवानें वालों की सूचना देने पर ढाई लाख का ईनाम एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के प्रावधानों की करनी होगी पालना।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में उपखण्ड गंगापुर सिटी एवं उपखण्ड बामनवास की उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का शुक्रवार को कार्यालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में आयोजन किया गया जिसमें आशीष गौतम जिला समन्वयक, पीसीपीएनडीटी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर, डॉ. भूर सिंह मीना कार्यवाहक पीएमओं , राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी, डॉ.के.जी. मीना (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ.उषारानी मीना (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) , डॉ. विजेन्द्र गुप्ता (पैथौलॉजिस्ट) राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी स.मा.सदस्यगण उपस्थित रहें।
बैठक में डॉ. कैलाश चंद सोनी उपखण्ड समुचित प्राधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) सवाई माधोपुर ने उपखंड गंगापुर सिटी में पंजीकृत केन्द्रों के नियमानुसार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार निरीक्षण करने , उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समितियों की बैठकों का आयोजन नियमित करने पर जोर दिया । पीसीपीएनडीटी एक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु निरीक्षण एवं बैठकों का नियमित आयोजन किया जाना अत्यावश्यक है एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की पालना में नियमानुसार रिकॉर्ड का संधारण किया जावें इसमें कोताही करने वाले को बख्शा नही जायेगा। आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने बताया कि जिले में मुखबिरों से प्राप्त पुख्ता सूचनाओं पर कार्य चल रहा है। पुष्टि होते ही तत्काल कार्यवाहियों को अंजाम दिया जायेगा। पूर्व में गंगापुर सिटी में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दो दलालों को गिरफ्तार किया गया था जिन पर वर्तमान में कानूनी कार्यवाही चल रही है साथ ही साथ बताया कि पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा की जा रही गतिविधियों के तहत पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के प्रावधानों, बेटी अनमोल है, कन्या भ्रूण जांच/हत्या या लिंग चयन करने वाले के बारे में सूचना देने हेतु सरकार द्वारा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख ईनाम, 104/108 टोल फ्री नम्बर , व्हाटस अप नंबर 9799997795, ईमेल आई डी [email protected] पर देने के बारे में सहित अन्य जानकारी तथा डिकॉय ऑपरेशन के बारे में बताया।
बैठक पश्चात डॉ. कैलाश चंद सोनी उपखण्ड समुचित प्राधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) सवाई माधोपुर एवं आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने गंगापुर सिटी में स्थित पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत केन्द्रों का औचक पीआईआर निरीक्षण किया जाकर केंद्रों को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के शत प्रतिशत पालना के निर्देश प्रदान किये गये। 🙏🏻