अतिरिक्त जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जनता समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

अतिरिक्त जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जनता समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, उपखण्ड कार्यालय पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली और उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनता का काम समय पर करे, नियम से करे। काम काज में पारदर्शिता रखे। सफाई पर ध्यान दे और जनता की समस्या का समाधान समय से करे। जो नियम में नही आता वह काम नही करे। जनता के साथ अच्छा व्यवहार करे। वही उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में 24 घण्टे एक चिकित्सक रखने की व्यवस्था करे,ताकि आपातकाल के मरीजों को परेशानी न हो।चिकित्सालय में पूरे समय कर्मचारी नही रहते उनकों पाबंद करे। शौचालय व परिसर की सफाई प्रोपर तरीके से होनी चाहिए।विकास अधिकारी से ग्राम पंचायतों में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने के लिए जोर दिया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बारे जानकारी लेकर कहा कि छोटी उदेई, पीलोदा और श्यारौली में पेयजल समस्या है। इस पर सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि इनका हमने प्रपोजल भेज रखा। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि मोबाइल फोन पर अनावश्यक बात न करे। जो आपसे बात कर रहा है,उसे संतोष जनक जबाब दे। कोई गलत व्यक्ति है तो उस पर कार्रवाई करे।सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को प्रोपर तरीके से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारी से फार्म पोण्ड़ फब्बारा और पाइप लाइन के अनुदान व उनकी कितनी फाईल आई है। इनकी जानकारी लेकर उनको उचित निर्देश दिए।  इस बैठक में तहसीलदार हरकेश मीणा, बाल विकास अधिकारी जगदीश, सीबीआई महेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी अमित सहारिया, एबीडीओ अमीर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बत्तीलाल, चिकित्सा अधिकारी आर. के. मीणा, पीलोदा थानाधिकारी नोवेल, वजीरपुर थानाधिकारी भरत सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा, बिजली विभाग सहायक अभियंता के सत्यनारायण मीणा , सार्वजनिक निर्माण विभाग के मनोज मीणा तथा रसद विभाग से सुनिता मीणा शामिल हुए। वही रामसिंह जाट, लक्ष्मीकांत शर्मा, गोपाल सिंह योगी, रूपसिंह तथा असजद उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने सुनाई समस्या
बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने ग्राम पंचायत पर बकाया वसूली नही होने की समस्या बताई।रसद विभाग की सुनिता मीणा ने वन नेशन वन राशनकार्ड का काम सोलह हजार यूनिट वकाया है। अन्य राशन पूरे हे गए है। कृषि विभाग के अधिकारी छुट्टनलाल मीणा सुपर वाईजर के छह पद रिक्त बतलाए।बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी पर शौचालयों का अभाव बतलाया। शिक्षा विभाग के महेश कुमार ने विद्यालयों में खेल मैदान नही होने की , बाल विकास परियोजनाओं विभाग की आंगनबाड़ी को विद्यालय द्वारा दिया गया पोषाहार अभी तक नही मिला। मैड़ी गाँव में छह माह से सड़क का डामरीकरण नही हुआ जैसी समस्या से अवगत कराई। जिसके निराकरण का उपखण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया।