मुख्य सचेतक एवं खेल मंत्री रविवार को सवाई माधोपुर में
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कर अधिकारियों की लेंगे बैठक


मुख्य सचेतक एवं खेल मंत्री रविवार को सवाई माधोपुर में
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कर अधिकारियों की लेंगे बैठक
सवाई माधोपुर, 19 दिसंबर। राजस्थान विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक चांदना रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। पुस्तिका में जिले में गत 2 साल में हुये अभूतपूर्व विकास कार्यों तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम व कोराना काल में किये जनकल्याण कार्यों को दर्शाया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया इससे पूर्व दोनों मंत्रीगण केन्द्रीय विद्यालय परिसर में पौधरोपण करेंगे। जिला कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एसडीएम कपिल शर्मा ने शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद मंत्री समूह कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह साढे 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे। इस मौके पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम में नवसृजित पांच पंचायतों के भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन के पत्र संबंधित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को सोंपेंगे।
इसके बाद प्रेस वार्ता में गत दो वर्ष में जिले एवं राज्य में हुए विकास कार्याे की जानकारी देंगे।
रविवार को कलेक्ट्रेट के अनुभाग खुले रहेंगे:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को मंत्री द्वय द्वारा अधिकारियों की बैठक एंव अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि रविवार को कलेक्ट्रेट के सभी अनुभाग खुले रहेंगे एवं कार्मिक उपस्थित रहेंगे।