31 जनवरी तक चल सकती है सभी ट्रेनें,रेलवे ने दिए तैयारी करने के आदेश

31 जनवरी तक चल सकती है सभी ट्रेनें,रेलवे ने दिए तैयारी करने के आदेश

संचालन सामान्य करने की कवायद कर रहा है रेलवे-गंगापुर सिटी
नए साल पर रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की कवायद शुरु कर दी है। रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी जोन को तैयारी पूरी करने को कहा है। 31 जनवरी तक सभी ट्रेनें चल सकती है।
रेलवे बोर्ड जैसे-जैसे बोर्ड हरी झंडी देता जाएगा। कोटा रेल मंडल से 19 ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है। इन प्रस्तावों को मुख्यालय से रेलवे बोर्ड भेजा गया है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही जनवरी माह तक ट्रेनें 31 जनवरी तक चलेगी। ट्रेनों का चयन रेवे बोर्ड रूट वह यात्रियों की सुविधा को देखकर करेगा।अभी छोंटे स्टेशनों के यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा संक्रमण के कारण बंद कई ट्रेनें नहीं चलने से छोटे व मध्यम रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। लालपुर उमरी,नाराणपुर टटवाड़ा,नीमोदा,मखोली,छोटी उदेई,पीलोदा,खण्डीप सहित बंदी,बंारा,आदि के आसपास के कई स्टेशन शामिल है। यात्रियों ने बताया कि छोटे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर इन रेलवे स्टेशन के पास वाहन या यातायात नहीं होने से उन्हें पैदल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक् कतों का सामना करनेा पड़ रहा है। लेकिन रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड इस और ध्यान नहीं देने से उन्हें परेशानी का सामना करने को मजबूर है।