वर्षा जल का संरक्षण जरूरी – श्रम राज्य मंत्री

वर्षा जल का संरक्षण जरूरी – श्रम राज्य मंत्री
जयपुर, 1 अगस्त। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि वर्षा जल की एक-एक बूंद को संजोना वर्तमान समय की आवश्यकता है। श्री जूली रविवार को अलवर में नगर बगीची स्थित स्काउट व गाइड मुख्यालय पर विश्व स्कार्फ दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब अलवर फोर्ट द्वारा स्थापित वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने कहा कि वर्षा जल का संरक्षण कर पेयजल किल्लत से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने नगर बगीची परिसर में पौधारोपण भी किया। रोटरी क्लब अलवर फोर्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघल ने मिशन प्राण वायु के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्था द्वारा 100 जल संचय संरचनाओं का विकास करने का लक्ष्य है और इसे निरन्तर रखा जाएगा। उन्होंने वर्षा जल को फिल्टर कर पेयजल के उपयोग की तकनीक के बारे में भी बताया।