कृषि विभाग की फ्री रेंटल स्कीम से 31 हजार से अधिक किसान लाभान्वित

कृषि विभाग की फ्री रेंटल स्कीम से 31 हजार से अधिक किसान लाभान्वित
जयपुर, 1 अगस्त। कोविड से पैदा हुई विषम आर्थिक हालातों के बीच कृषि विभाग की ओर से शुरू की गई फ्री रेंटल स्कीम जरूरतमंद काश्तकारों के लिए काफी मददगार साबित हुई। दो माह तक चली इस योजना से राज्य के 31 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश में ढाई एकड़ से कम जमीन वाले छोटे किसानों को राहत प्रदान करने के लिए टैफे कम्पनी के माध्यम से 1 जून से यह योजना शुरू की गई थी। कम्पनी की ओर से अपने रेंटर्स के माध्यम से 31 जुलाई तक पात्र 31 हजार 326 किसानों को मांग अनुसार फ्री सेवा मुहैया कराई गई। इस दौरान टै्रक्टर एवं कृषि उपकरणों से इन किसानों की 54 हजार 782 एकड़ जमीन पर 88 हजार 92 घंटे कार्य किया गया।
जयपुर जिले में सर्वाधिक 3680 किसानों को लाभ मिला 
श्री कटारिया ने बताया कि इस स्कीम के तहत जयपुर जिले में सर्वाधिक 3 हजार 680 किसानों को लाभ मिला। इसी प्रकार सीकर के 3 हजार 592, अलवर के 2 हजार 755, झुंझुनूं के 2 हजार 687, नागौर के 2 हजार 406, टोंक के 1 हजार 711, करौली के 1 हजार 672, जोधपुर के 1 हजार 638, अजमेर के 1 हजार 413, बारां के 1 हजार 217 एवं भरतपुर के 1 हजार 152 काश्तकारों सहित राज्य के सभी जिलों के किसानों ने इस योजना का लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी कृषि विभाग के प्रयासों से कोविड की विकट परिस्थितियों में करीब 27 हजार किसानों को एक लाख घण्टे से ज्यादा की निःशुल्क सेवा दी गई थी।