कोरोना काल में शिक्षण कार्य को लेकर अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

कोरोना काल में शिक्षण कार्य को लेकर
अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
सवाई माधोपुर 19 दिसम्बर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्व एवं भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी द्वारा संचालित बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में शिशु कक्षाओं के बालकों के शैक्षिक उन्नयन एवं विकास की दृष्टि से अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया। विद्यालय के संस्थान प्रधान गिर्राज प्रसाद शर्मा नें बताया कि स्थानीय विद्यालय में बालकों के शैक्षिक विकास की दृष्टि से कोरोना काल में शिक्षण कार्य कैसे सुचारू रूप से संचालित रह सके, इस हेतु अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया। संगोष्ठी में जयपुर से आये विद्या भारती राजस्थान के प्रान्त निरीक्षक राममनोहर शर्मा ने कोविड-19 मे बालको का शिक्षण कार्य बाधित न रहे इस हेतु घर ही विद्यालय अभियान के अन्तर्गत विद्यालय के आचार्य बालक के घर पर जाकर उसे पढाने के साथ साथ सहशैक्षिक गतिविधियों से जुड़ा रहे इस प्रयास मे अभिभावकों की सहभागिता बनी रहे। इसी के साथ नवीन सत्र से प्रारम्भ होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि नवीन शिक्षा नीति आने वाले समय में बालकों के लिए सीखने पर जोर देती है ताकि बालक शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें।