भूमि पूजन के आठ वर्ष बाद भी नहीं बनी सड़क

भूमि पूजन के आठ वर्ष बाद भी नहीं बनी सड़क
लालसोट 19 दिसम्बर। राहुवास तहसील के ग्राम शाहजहांनपुरा में विगत आठ साल पूर्व सड़क मार्ग के लिए भूमि पूजन हुआ था लेकिन आठ साल निकलने के बाद भी शाहजहांनपुरा से खलकाई माता मंन्दिर वाया लाहड़ीकाबास पर सड़क मार्ग अभी तक नहीं बना है।
राहुवास भाजपा मडंल उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना शाहजहांनपुरा ने बताया कि इस सड़क मार्ग के लिए तत्कालिन खाद्य आपूर्ति मंत्री परसादी लाल मीणा ने 18 सिंतम्बर 2013 को लाहडीकाबास स्थित खलकाई माता मंन्दिर परिसर में सड़क मार्ग के लिए भूमि पूजन करके शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया था। उसके बाद पूर्व लालसोट विधायक डाॅ किरोडी लाल मीणा की अनुशंसा पर सत्र 2018 के राज्य सरकार के बजट घोषणा में मुख्यमन्त्री कोटे से मिंसिग लिंक योजना के अन्तर्गत्त स्वीकृति करवायी गई। उसके बाद सड़क पर मोरम डालकर ग्रेवल सड़क बना दिया गया। उसके बाद जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी उसके बाद से स्थानीय विधायक केबीनेट उधोग मंत्री परसादी लाल मीणा ने इस सड़क मार्ग पर ध्यान नहीं दिया। कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी सड़क मार्ग बनाने के सम्बद्ध में कोई प्रतिक्रया नहीं आयी। काँग्रेस सरकार को बने आज दो साल हो गया लेकिन उधोग मंत्री के द्धारा किया गया सड़क मार्ग का भूमि पूजन आज भी इंतजार कर रहा है।