विकास कार्यों की समय पर दें जानकारी ताकि बेहतर निगरानी सुनिश्चित हो- डॉ. जोशी

विकास कार्यों की समय पर दें जानकारी ताकि बेहतर निगरानी सुनिश्चित हो- डॉ. जोशी
सवाईमाधोपुर, 20 दिसम्बर। जिले के प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय वाट्सएप ग्रुप बनाये जायेंगे। किस ग्राम पंचायत में किस योजना में कितनी धनराशि जारी की गई, कौनसा अधिकारी किस साईट पर कब विजिट करने जा रहा है, विकास कार्य में अतिक्रमण या अन्य कारण से क्या परेशानी आ रही है, इसकी जानकारी इन ग्रुपों पर साझा की जायेगी ताकि विधायकगण व पंचायतीराज जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास कार्यो की बेहतर निगरानी कर सके, अधिकारियों का समय पर मार्गदर्शन करें तथा आमजन में किसी प्रोजेक्ट को लेकर कोई संशय हो तो समझाइश कर इसे दूर किया जा सके।
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में खंडार विधायक अशोक बैरवा और बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा ने बताया कि कुछ विभागों के अधिकारी उनके क्षेत्र की विकास गतिविधियों की उनको समय पर सूचना नहीं देते, इससे मॉनिटरिंग में बाधा आती है और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं रह पाती। इस पर सरकारी मुख्य सचेतक ने कडे निर्देश दिये कि विधायकों को सभी विकास गतिविधियों की समय पर सूचना दी जाये, उनके सुझाव लिये जायें। इसके लिये वाट्सएप ग्रुप सम्बंन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा बनाये जायें।
दोनों विधायकों ने खराब सडकों की मरम्मत करवाने, एनएचएआई द्वारा मिट्टी खनन में की गई गडबडी की जॉंच करवाने, बजरी का अवैध खनन और परिवहन सख्ती से रोकने, कुस्तला समेत अन्य जनता जल योजनाओं में बकाया बिलों के प्रकरणों का निस्तारण करने, बौंली व अन्य स्थानों पर बिजली बिल सेटलमेंट में गडबडी की जॉंच करवाने की मांग की। इस पर डॉ. जोशी ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर ने सहायक खनिज अभियन्ता को सप्ताह में तीन दिन बुधवार से शुक्रवार तक जिले में रहने के निर्देश दिये। उसकी मूल पोस्टिंग जयपुर है और यहॉं का अतिरिक्त चार्ज है। कलेक्टर ने आगामी 30 दिन तक युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर बजरी खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिये। इसके लिये उपखंड पर एसडीएम प्रभारी होंगे तथा उनके मांगे जाने पर थानेदार तत्काल जाब्ता उपलब्ध करवायेगा। अभय कमांड सेंटर के माध्यम से भी क्रॉस चैकिंग होगी।
सरकारी मुख्य सचेतक ने बैठक में कोरोना नियंत्रण, महात्मा गांधी नरेगा, जन आधार कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना आदि की भी प्रगति समीक्षा की। इस अवसर पर सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार और नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति विमल महावर ने महेश जोशी से शिष्टाचार भेंट की।