केन्द्रीय विद्यालय में 160 पौधे लगाकर वाटिका विकसित की गई

केन्द्रीय विद्यालय में 160 पौधे लगाकर वाटिका विकसित की गई
सवाईमाधोपुर, 20 दिसम्बर। केन्द्रीय विद्यालय परिसर में स्थित बास्केटबाल कोर्ट के पास खाली पडी भूमि पर रविवार को 160 पौधे रोपकर वाटिका विकसित की गई।
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और खंडार विधायक अशोक बैरवा ने अशोक, बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा ने पीपल, सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल और एसपी सुधीर चौधरी ने नीम तथा डीएम राजेन्द्र किशन ने गूलर का पौधा लगाया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, विद्यालय प्रिसिंपल राजेश्वर सिंह , विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण कर इनकी सुरक्षा, सार सम्भाल का संकल्प लिया। इस मौके पर अतिथियों ने पौधो का महत्व बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेने की बात कही।