नगर परिषद में बना काँग्रेस का बोर्ड

नगर परिषद में बना काँग्रेस का बोर्ड

सवाई माधोपुर 20 दिसम्बर 2020

एंकर-सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर व गंगापुरसिटी नगर परिषद में आज सभापति पद के लिए मतदान सम्पन्न हो गया । सवाई माधोपुर नगर परिषद में जहाँ काँग्रेस का बोर्ड बना है वही गंगापुरसिटी नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बना है । सवाई माधोपुर नगर परिषद में आखिरकार 25 साल बाद कांग्रेस ने भाजपा के तिलिस्म को ध्वस्त करते हुवे अपना सभापति चुनकर नगर परिषद में इतिहास रच दिया। सवाई माधोपुर नगर परिषद में पिछले 25 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है । इस तिलिस्म को तोड़ते हुए कांग्रेस ने विमल महावर की सभापति पद पर ताजपोशी कर दी। नगर परिषद के 60 में से विमल महावर को 39 मत मिले । वहीं दूसरी ओर भाजपा को केवल 21 ही मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस के पास 27 पार्षद थे और बीजेपी के पास 22 पार्षद थे । इसके अलावा 10 पार्षद निर्दलीय एवं एक पार्षद सीपीआई से चुना गया था। सभी 10 पार्षदों के मत भी कांग्रेस को ही मिले इसके अलावा एक भाजपा पार्षद ने भी क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस के पक्ष में अपना मतदान किया। वही 25 साल से नगर परिषद में भाजपा के बोर्ड का ही कब्जा रहा जिस को ध्वस्त करते हुए कांग्रेस ने बोर्ड बनाकर अपना सभापति चुने लिया । कांग्रेस का बोर्ड बनाने को लेकर बागडोर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के हाथों में रही। जिन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और सवाई माधोपुर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनाने में सफलता हासिल की । वही गंगापुरसिटी में इस बार भी कमल खिला है । गंगापुरसिटी में भाजपा में हैट्रिक मारते हुवे इस बार भी भाजपा का बोर्ड बनाने में सफलता हासिल की है । गंगापुरसिटी में भाजपा के शिवरतन अग्रवाल सभापति चुने गए है । जिन्हें 60 में से 45 मत मिले है । वही कांग्रेस के प्रत्याशी को महज 15 ही मत मिले है । ऐसे में गंगापुरसिटी नगर परिषद में भाजपा का कब्जा बरकरार है । सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर नगर परिषद में कांग्रेस का तो गंगापुरसिटी में भाजपा का बोर्ड बना है

यह भी पढ़ें :   Rajasthan: एचडीपीई पाइप निर्माता छह कंपनियों को पीएचईडी ने किया डि-लिस्ट