भारतीयकिसान यूनियन (अ ) जिलाध्यक्ष लीलाराम की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन

भारतीयकिसान यूनियन (अ ) जिलाध्यक्ष लीलाराम की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन कर निर्णय लिया गया है कि किसान दिवस 23दिसंबर को किसानों की ट्रैक्टर रैली नयी अनाज मंडी से गंगापुर सिटी से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक निकाली शांति पूर्ण तरिका से निकाल कर के उपखंड अधिकारी कार्यालय पर किसान विरोधी कानूनो को वापसी लेने और समर्थन मूल्य पर कानून बनाने एवं पांचना बांध के पानी को कमान्ड क्षेत्र में खोलने को लेकर और स्थानिय किसानों की समस्याओ को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जावेगा ,

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : अशोक गहलोत की सरकार को बचाने वाले विधायकों पर कार्यवाही होगी तो राजस्थान में असंतोष बढ़ेगा ही।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संरक्षक पंखी लाल मीना प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र वैध , राजेश आदिवासी , लीलाराम jen सेवा वज़ीरपुर के यूनियन के लोग गाव गाव जाकर किसानो को धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आहवान कर रहे हैं , आज कुशाय ,फुलवाडा, खंडीप ,रायपुर, वज़ीरपुर, सेवा, श्यालोडी, किशोरपुर, डिबस्या, छोटी उदेई, पीलोदा, जाकर विशाल रैली प्रदर्शन में शामिल होने का संदेश दिया ,