किसानों के नाम पर कांग्रेस कर रही है राजनीति मोदी सरकार किसान हितेषी: दर्शन सिंह

किसानों के नाम पर कांग्रेस कर रही है राजनीति मोदी सरकार किसान हितेषी: दर्शन सिंह

केंद्र की मोदी सरकार वर्ष 2014 से लेकर वर्तमान तक गांवो के सर्वागीण विकास किसानों की उन्नति एवं मजदूरों को रोजगार को लेकर समर्पित है, मोदी सरकार नए कृषि कानून ऐतिहासिक लेकर आई है इससे निश्चित तौर पर किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे,
देशभर में कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है और किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है जो कि सरासर गलत है ,
युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं किसान का दर्द समझता हूं लेकिन कांग्रेस किसानों के नाम पर जो ओछी राजनीति कर रही है, एमएसपी खत्म नहीं होगी पहले की तरह जारी रहेगी मोदी सरकार में एमएसपी बढ़ी है मंडिया भी बंद नहीं होगी, सिर्फ और सिर्फ दलाली खत्म होगी किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा जो कांग्रेस को पच नहीं रहा है,
गंगापुर सिटी विधायक एवं कांग्रेस पर किया जमकर प्रहार….
युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि गंगापुर विधायक एवं कांग्रेसी केंद्र सरकार को कोस रहे हैं लेकिन राज्य की गहलोत सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है वर्ष 2020 21 में बाजरे की बंपर पैदावार हुई है लेकिन एमएसपी पर खरीद अभी तक जारी नहीं हुई है जिसके कारण औने पौने दामों में किसानों को बाजरे की फसल मंडियों में बेचनी पड़ रही है जबकि एमएसपी पर बाजरे की दर 2150 रुपए है, केंद्र सरकार ने एमएसपी निर्धारित कर रखी है फिर भी राज्य सरकार इस पर खरीद नहीं कर के अन्नदाता के पेट पर लात मारने का काम कर रही है, किसानों की अभी तक संपूर्ण कर्ज माफी नहीं हुई, ₹833 की बिजली सब्सिडी को खत्म कर दिया किसानों की , कड़ाके की ठंड में दिन की बजाय रात में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली दी जा रही है, बिजली की दरों में वृद्धि, डीजल में वृद्धि, कांग्रेस के विधायक मंत्री मुख्यमंत्री किसानों पर राजनीति करने की बजाय काम करें,
युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार ने किसानों के हित में फैसले नहीं लिए तो किसानों को लेकर विशाल आंदोलन करेंगे,