बाघ से घायल किसान को उचित मुआवजा देने की मांग

बाघ से घायल किसान को उचित मुआवजा देने की मांग
सवाई माधोपुर  भारतीय किसान संघ ने सोमवार को जिला अध्यक्ष लटूर सिंह गुर्जर की अगुवाई मे जिला वन अधिकारी को ज्ञापन देकर बाघ के हमले में घायल किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की।
सुमेर सिंह, शेखावत, बिरबल मीना कोडाई, गजानाद, छितर गुर्जर, गोविंद सिंह, हरिकेश, रामजी लाल, हीरा लाल, नेनजी राम, राम लाल, बलराम सहित अनेक किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने डी एफ ओ से मुलाकात कर घायल रमेश गुर्जर के प्रकरण की नायिक जाँच कर दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सजा दिलवाने तथा मुववाजा की राशि को बहुत कम बताते हुऐ प्रकरण को राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण में भेज कर किसान को पर्याप्त मुववाजा दिलवाने की मांग की।
प्रतिनिधि मण्डल ने बाणपुर गाव में इस प्रकार की पांचवी घटना बताते हुऐ किसानों के किलिंग पॉइंट बने इस गाव मे सी सी टी वी कैमरा स्थायी रुप से लगवाने, ई डी सी मे मध्यम से सुरक्षा की बड़ी दिवार बनवाने, तथा वन क्षेत्र मे बिजली दिन मे उप्लब्ध करवाने की मांग की।