वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद अली मोहम्मद उपसभापति निर्वाचित 25 वर्ष बाद बना कांग्रेस का बोर्ड

वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद अली मोहम्मद उपसभापति निर्वाचित
25 वर्ष बाद बना कांग्रेस का बोर्ड
सवाई माधोपुर  नगर परिषद आम चुनाव की अन्तिम प्रक्रिया के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद उपसभापति का चुनाव कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच नगर परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
नगर परिषद के निर्वाचित 60 पार्षदों में से कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद अली मोहम्मद को 37 मत मिले जबकि भाजपा के जिनेन्द्र शर्मा को 23 मत मिले। इस प्रकार कांग्रेस के अली मोहम्मद को उपसभापति निर्वाचित घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि वार्ड पार्षद चुनाव में कांग्रेस को 27 तथा भाजपा को 22 वार्डों में जीत मिली थी जबकि निर्दलीय 10 व एक पार्षद सीपीआई के टिकट पर चुनाव जीता था।
रविवार को सभापति के चुनाव में कांग्रेस के विमलचन्द महावर को 39 मत मिले थे, जबकि भाजपा के सभापति दावेदार ओमप्रकाश डंगोरिया को 21 मत मिले थे। आज भाजपा को दो मत ज्यादा मिले।
नगर परिषद बोर्ड गठन में एक महत्वपूर्ण बात तो यह है कि 1995 में पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष एवं वर्तमान में कांग्रेस के प्रवक्ता पत्रकार लक्ष्मीकुमार शर्मा की पत्नी श्रीमती संतोष शर्मा को सभापति एवं कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता कवीश जैन उपसभापति निर्वाचित हुऐ थे। कांग्रेस के इस बोर्ड के गठन में पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री स्व. डाॅ. अबरार अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। 1995 के बोर्ड में वर्तमान निर्वाचित सभापति विमलचन्द महावर व उपसभापति अली मोहम्मद पार्षद चुने गये थे और उस वक्त के दोनों वरिष्ठ पार्षद 25 वर्ष बाद आज की नगर परिषद के सभापति और उपसभापति निर्वाचित हुऐ हैं। इस बोर्ड के गठन में सवाई माधोपुर विधायक एवं स्व. डाॅ. अबरार अहमद के पुत्र दानिश अबरार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
लोगों खासकर कांग्रेसियों में इस बात को लेकर भी भारी चर्चा है कि 95 के बोर्ड गठन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप टटवाल, इकबाल अहमद, महेश छाबड़ा, सुरेन्द्र कुमावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी, और इन्ही लोगों ने 2020 के चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।