शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में मंत्री समूह की बैठक

शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में मंत्री समूह की बैठक
जयपुर, 10 अगस्त। प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्री समूह की मंगलवार को शासन सचिवालय में बैठक आयोजित की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भाग लिया एवं  कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने दूरभाष द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।कमेटी द्वारा अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा।
  उच्च शिक्षा के संबंध में हुई चर्चा के अनुसार इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं एवं ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। शिक्षण संस्थान खोलने के बारे में निकट भविष्य में गृह विभाग द्वारा विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा श्री पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, गृह सचिव श्री वी सरवन, शासन सचिव उच्च शिक्षा श्री एन एल मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।