स्टेशन अधीक्षक की सावधानी एवं सतर्कता से टला बड़ा हादसा  गंगापुर सिटी

स्टेशन अधीक्षक की सावधानी एवं सतर्कता से टला बड़ा हादसा  गंगापुर सिटी

दिल्ली -मुंबई रेल मार्ग स्थित मलारना रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर गंगापुरसिटी से कोटा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के ब्हील के पास से धुंआ निकल रहा है। ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक हरीप्रसाद मीना की सर्तकता से हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से कोटा की ओर जा रही एसडब्ल्यूआर साउथ वेस्ट रेलवे की मालगाड़ी के ब्हील के पास अचानक धुंआ निकल रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक हरिप्रसाद मीणा ऑल राइट संकेत बता रहे थे। गाड़ी में गार्ड डिब्बे से 13 वीं गाडी संख्या 94201 की आगे वाली ट्रॉली से धुंआ निकल रहा था। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने अपनी सर्तरता दिखातें हुए तुरंत आईबीएस सिगनल को डेन्जर किया। और चालक एवं गार्ड से बात करके उन्हें धुआ निकलने के बारे में जानकारी दी।
इस पर मालगाड़ी के लोको पालयट ने तुरंत गाड़ी को 1057/07 पर खड़ी कर दी गई। बाद में मलारना स्टेशन से पॉइंट्स मैन जगदीश गुर्जर को गाड़ी की जांचके लिए भेजा गया। जहां धुंआ निकलने वाली गाड़ी को सहायक चालाक ,गार्ड एवं पॉइंटस मैन द्वारा रिलीज किया गया। घटना की पूरी जानकारी कंट्रोलर कोटा को दी। इस दौरान मालगाड़ी आधे घटे तक अप लाइन पर खड़ी रही। इस दौरान अप लाइन से जाने वाली अन्य मालगाडियां अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रही। उसके बाद गाड़ी को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर मालगाड़ी को कोआ की ओर रवाना किया गया।