बैठक में दोषियों को पकड़ने की मांग उठी-वज़ीरपुर

बैठक में दोषियों को पकड़ने की मांग उठी
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, समीप के गांव दयमोली में बुधवार को चौरासी गाँव के अध्यक्ष कप्तान सिंह सौलंकी की अध्यक्षता में शहीद रेखसिंह की खंडित प्रतिमा को लेकर बैठक हुई।बैठक के दौरान इस मामले की जांच कर रहे रघुवंशी पुलिस चौकी के इंचार्ज विजय सिंह को बैठक में बुलवाया गया। अठारह गाँव के महामंत्री रामसिंह जाट ने बताया कि बैठक में चौकी इंचार्ज से बातचीत कर प्रतिमा के खंडित करने वालों के बारे में समाज ने जानकारी चाही, लेकिन पुलिस चौकी इंचार्ज ने कहा कि अभी जांच चल रही है। इस रोषित समाज के लोगों ने मिलकर शहीद रेखसिंह की खंडित प्रतिमा के दोषियों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रघुवंशी के चौकी इन्चार्ज विजय सिंह को सौपते हुए कहा कि अगर सात दिवस में दोषियों को नही पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन किया जावेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की की होगी। इस अवसर पर चौरासी के महामंत्री अमर सिंह,अठारह के उपाध्यक्ष खुशीराम जाट, कोषाध्यक्ष रामेश्वर जाट, युवा जाट समाज के करतार सिंह, तेजसिंह श्यारोली, नगेन्द्र सिंह, देवीसिंह, धीरसिंह सहित दर्जनों लोग बैठक में शामिल हुए।