रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को दिया ज्ञापन-गंगापुर सिटी

रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को दिया ज्ञापन-गंगापुर सिटी

रेल कर्मचारियों ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर गुरुवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे स्कूल के निरीक्षण पर आए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।;प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन,मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा, राजू लाल गुर्जर,लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर,बृजेश जागा, हरी मोहन गुर्जर,ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा से समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि लोको रनिंग विभाग में मेल एक्सप्रेस लोको पायलट की पदोन्नति के आदेश काफी समय से लंबित है। आदेश शीघ्र जारी किऐ जाए। इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर का वितरण गत 2 वर्षों से नहीं हो रहा है इनका वितरण करवाया जाए या इनकी एवज में भुगतान करवाया जाए साथ ही ट्रैक मैन कैटेगरी में काफी संख्या में पद रिक्त हैं इन्हें भरा जाए । टीआरएस विभाग में मेंटेनेंस स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जाए। विद्युत विभाग में वरिष्ठ तकनीशियन की पदोन्नति के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं। स्वास्थ्य एवं मेडिकल विभाग में दर्जनों कर्मचारियों के आवेधिक वित्तीय प्रमोशंस के आदेश कई वर्षों से लंबित है। यह आदेश जारी करवाऐ जाए।यातायात विभाग में स्टेशन मास्टर कैडर में 54सौ व 48सौ ग्रेड पे के एम ए सी पी के प्रमोशन आदेश जारी हुए काफी समय हो गया है। लेकिन कर्मचारियों के वेतन फिक्सेशन व एरियर का भुगतान नही किया गया है। कर्मचारियों देय राशि का भुगतान करवाया जाए । इसी प्रकार रेलसंस्थानों जैसे उत्सव सामुदायिक भवन सीनियर एवं जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट आदि आम आदमी के लिए शादी विवाह के लिए उपलब्ध करवाया जाए। यूनियन पदाधिकारियों का कहना था कि अभी सभी जगह शादी विवाह का सीजन चल रहा है।और मैरिज हॉल में सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार बुकिंग एवं समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर इन संस्थानों में भी कार्यक्रम हो सकते हैं। उन्होंने बुकिंग चालू करवाई जाने की मांगकी।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी चंद्रप्रकाश सौखिंया परिवार कल्याण निरीक्षक सी एल बैेरवा भी मौजूद थे।